Pages

Tuesday, June 12, 2012

आखिरी पत्ता The Last Leaf

पुस्तक का नाम   आखिरी पत्ता 

लेखक का नाम  . हेनरी
पुस्तक परीचय
"आखिरी पत्ता" हेनरी की प्रसिधकहिनियो मे से एक है ।इस कहानी से हेनरी  की लेखन शेली के बारे मे पता चलता है
               जौनसी के नाम की एक जवान लड़की बीमार हो गई और निमोनिया से मर रही है । वह खिड़की के बाहर पेङों से गिरते पत्ते देखती है और फैसला करती है कि जब आखिरी पत्ता गिरेगा वह भी मर जाऐगी हैं पर स्यू उसे उस तरह सोच से रोकने की कोशिश करता है । पर अंत कूछ और होता है ।

लेखक परीचय

          

. हेनरी या विलियम सिडनी पोर्टर प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक थे। उनका जन्म ११ सितंबर, १८६२ को ग्रीन्सबरो, उत्तर करोलाइना में हुआ और म्रत्यु ५ जून १९१० को न्यूयार्क में। पिछले वर्षों में वह अपना बीच का नाम 'सिडनी' ही लिखा करते थे।


सोलह वर्ष की उम्र में उन्होने स्कूल छोड़ दिया, पर उनकी पढ़ने-लिखने की आतुरता नहीं छूटी। बचपन में उन्होने ग्रीन्सबरो की एक दवाइयों की दुकान में काम किया था, जहां अब तक उसकी जयन्ती मनायी जाती है। उन्नीस वर्ष की अवस्था में वह अपना स्वास्थ्य सुधारने के लिए टेक्सास प्रदेश के गोचरों में रहने चला गया। वहां उसने घुड़सवारी सीख ली और जंगली, अड़ियल घोड़ो को भी वश में करने लगा। फ़िर में उसे एक खेती-बाड़ी के दफ़्तर में नौकरी मिल गयी।


आपने आस-पास के चित्रमय जीवन की जिन वस्तुओं का भी उसे परिचय हुआ, वे सब की सब उसकी कहानियों में छन आयीं। यही कारण है कि उसकी कहानियां अधिकतर चरागाहों के प्रदेश, मध्य अमरीका या न्यूयार्क में घटित होती है। शहरी जीवन की कहानियों में जिनके लिए वह प्रसिद्ध है, जीवन की विडम्बनाओं कीस्वीक्रति हैं। वे उनके अपने कटु अनुभवों के प्रतिबिम्ब हैं।



फाइल साइज़ File Size
 २८ केबि   285 Kb

डाउनलोड लिंक  Download Link

No comments:

Post a Comment

Translate

Total Pageviews